Jalandhar (punjab e news ) पंजाब में 30 जुलाई को यानि आज दवाईयां नहीं मिलेंगी। राज्य के सभी रिटेल और थोक केमिस्ट शाप चलाने वाले एक दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन ने मीटिंग करके ये फैसला लिया था की पोरे राज्य भर में एक दिन के लिए दुकाने बन्द रखी जायेगी। होलसेल कॉमिस्ट एसोसियशन के प्रधान रिशु वर्मा ने कहा कि वह सेहत सुरक्षिक दवाईयां बेचते हैं, लेकिन नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत उन्हें भी शक की निगाह से देखा जा रहा है। जब से तंदरुस्त पंजाब मिशन शुरू हुआ है, तब से पुलिस लगातार दुकानदारों को परेशान कर रही है लेकिन उनकी पहली डिमांड है कि दवाइयों की ओन लाइन बिक्री को बंद किया जाए क्योंकि ऑन लाइन बिक्री में डॉक्टर के जाली पेड छपवा कर किसी भी तरह की प्रतिबन्धित दवाइयां या हैबिट फॉर्मिंग को आसानी से मंगवा लेता है । जिससे आम कैमिस्टों की बदनामी हो रही है और उनकी दूसरी डिमांड यह है कि उनकी दुकानों पर केवल ड्रग डिपार्टमेंट से सम्बंधित मुलाजिम ही छानबीन करें।