Punjab E News (Nisha Panjalia):जालंधर में स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने एक महिला को 30 किलो चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए ACP इन्वेस्टीगेशन निर्मल सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज SI अशोक कुमार द्वारा गठित की गई टीम चुनावों के मद्देनजर नशा तस्करों को पकड़ने के लिए न्यू गीता कॉलोनी की गलियों में गश्त कर रही थी। तभी उन्होंने न्यू गीता कॉलोनी काला संघिया रोड की एक गली में एक महिला को देखा जो कि घर के बाहर से एक वजनदार बोरा घसीटते हुए घर के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही थी।
वहीं पुलिस पार्टी को देख कर उक्त महिला घबरा गई और वहां से निकलने लगी। तभी पुलिस पार्टी ने उक्त महिला को काबू कर बोरे की जांच की तो उसमें से 30 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस पार्टी ने थाना भार्गव कैंप में महिला पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो महिला ने अपना नाम दिव्या पत्नी अजय कुमार निवासी न्यू गीता कॉलोनी बताया। साथ ही पुलिस द्वारा की गई पूछ-ताछ में महिला ने बताया की आर्थिक तंगी के चलते वह नशा बेचने का धंधा करने लगी। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता चल सके कि वह कहां से नशा खरीद कर लाती है और आगे किसे सप्लाई करती है।