Punjabपंजाब

बाढ़ के खतरे को देखते हुए इस जिले के स्कूलों में 18 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया गया

रूपनगर : जिले के स्कूलों में 18 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इलाके के डेढ़ दर्जन गांवों में सतलुज नदी के पानी ने कहर बरपाया है और कई गांवों का इलाके से संपर्क टूट गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध में जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने के बाद बांध के गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा पानी से प्रभावित गांवों को खाली कराया जा रहा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सेना की भी मदद मांगी है और एनडीआरएफ की चार टीमें जिले में राहत कार्यों में लगी हुई हैं।