Punjabपंजाब

ब्यास दरिया में पानी खतरे के निशान तक पहुंचा, यैलो अलर्ट जारी

पंजाब में मौसम विभाग ने दो दिनों तक बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, क्योंकि अगले दो दिनों तक पंजाब में बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन 2 और 3 अगस्त के लिए कोई अलर्ट नहीं है.

वहीं ब्यास नदी का पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है और जलस्तर 740 गेज तक पहुंच गया है और करीब 90 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है. प्रशासन ने नदी के आसपास के गांवों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. बताया गया है कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो नदी के आसपास के इलाकों में समस्या बढ़ सकती है.

फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. इस क्षेत्र में जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसी तरह, पटियाला में घग्गर का पानी अभी भी खतरे के निशान के करीब चल रहा है. इसके चलते पटियाला और मानसा के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं.