पंजाब में नगर कौंसल और पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान
पंजाब, डैस्क: पंजाब में बहुत जल्द एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमाने जा रहा है क्योंकि नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके बारे में जारी हुुए नोटिफिकेशन के अनुसार चुनाव इस साल 1 से 15 नवंबर के बीच ये चुनाव होंगे। बता दें कि उक्त चुनाव शहीद भगत सिंह नगर, लुधियाना, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, बरनाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, बठिंडा, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, जालंधर, कपूऱथला, होशियारपुर, में करवाये जाएंगे।