Punjabपंजाब

फरीदकोट जेल से फिर मिले मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ

लगातार चर्चा में रहने वाली फरीदकोट की मॉडर्न जेल एक बार फिर विवादों में आ गई है. क्योंकि एक बार फिर जेल के अंदर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल परिसर में 16 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले ।

बता दें कि फरीदकोट जेल से मोबाइल फोन के अलावा चार्जर, डेटा केबल और बैटरी पैक भी बरामद हुए थे. बाद में जेल प्रशासन की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख गुलजिंदर पाल सिंह ने कहा कि जेल प्रशासन को मिली शिकायत के अनुसार जेल प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के अंदर तलाशी ली गयी. 16 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले, इसके अलावा चार्जर, हीटर और 64 तंबाकू के पैकट बरामद किये गये ।