बिल लाओ इनाम पाओ पंजाब सरकार शुरू करने जा रही नई स्कीम
चंडीगढ़, ब्यूरो न्यूज़:पंजाब सरकार जनहित के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते सरकार नई स्कीमें ला रही है। अब पंजाब सरकार पंजाबियों के लिए ‘बिल लाओ इनाम पाओ पंजाब’ योजना लागू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर की जा सकती है। दरअसल, उक्त योजना का उद्देश्य जीएसटी को अधिकतम करना है।
बिल जमा करने के लिए सरकार बिलों पर इनाम योजना शुरू कर लोगों को बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इस संबंध में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री को बताया कि पोर्टल तैयार कर लिया गया है, जल्द ही लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा किया जाएगा।
गौरतलब है कि टैक्स किसी भी सरकार के लिए आय का मुख्य स्रोत होता है और इस योजना से जहां सरकार की आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं लोग भी टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित होंगे।