Punjabपंजाब

जगदीश टाइटलर को ज़मानत मिलने पर सुखबीर बादल ने जताया इसका कड़ा विरोध

चंडीगढ़/ब्यूरो न्यूज़: श्रोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने 1984 सिख नरसंहार के आरोपी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की जमानत पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकारों की अक्षमता के कारण पिछले 40 वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे निराश सिख परिवारों के घावों पर यह फैसला नमक छिड़कने के बराबर है। सुखबीर बादल ने ट्वीट किया कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन सज्जन कुमार जैसे कुछ आरोपियों को छोड़कर बाकी आरोपियों को कोई सजा नहीं दी गई। बल्कि सरकार में रहकर सत्ता का आनंद ले रहे हैं।

इस मौके पर सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अब उस पार्टी में शामिल हो गए हैं जिनके हाथ बेगुनाहों के खून से रंगे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी से भी सिखों को न्याय मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। सुखबीर बादल ने आगे कहा कि अकाली दल हमेशा सिखों के अधिकारों के लिए लड़ता आया है और लड़ता रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक जगदीश टाइटलर और उनके साथियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक शोरमानी अकाली दल चुप नहीं बैठेगा।