Political NewsPunjabपंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धूरी में 76 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए

चंडीगढ़/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार ने राज्य के निवासियों की सुविधा के लिए 76 और आम आदमी क्लीनिक खोले हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर शहर धूरी में एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 76 और आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए। इसके साथ ही अब राज्य में कुल 659 आम आदमी क्लीनिक हो गए हैं।

इस मौके पर भगवंत मान ने कहा कि हम लोगों की जिंदगी बढ़ा रहे हैं और पंजाब के लोगों को दी गई स्वास्थ्य और शिक्षा की गारंटी को पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये क्लीनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, जो इलाज की ऊंची लागत के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लिनिक से अब तक पंजाब के 35 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं. सीएम मान ने कहा कि हमने ‘सड़क सुरक्षा बल’ भी बनाया है, ताकि दुर्घटनाओं के दौरान लोगों की जान बचाई जा सके। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सबसे पहले दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की गई थी। इसके बाद पंजाब में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने यहां भी मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए हैं।