Punjabपंजाब

अमृतसर से कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान 3 सितंबर से होगी शुरू

अमृतसर/ब्यूरो न्यूज़: एयर एशिया पंजाब के श्री अमृतसर स्थित राजासांसी एयरपोर्ट से कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट 3 सितंबर से अमृतसर से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए एयरलाइंस ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है। एयर एशिया-एक्स मालिंडो के बाद दोनों शहरों को जोड़ने वाली दूसरी एयरलाइन बन गई है।

अमृतसर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट रात करीब 1 बजे अमृतसर से रवाना होगी, जो 5 घंटे 50 मिनट के सफर के बाद भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:50 बजे कुआलालंपुर पहुंचेगी।

इसी तरह यह फ्लाइट हर रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट कुआलालंपुर समय के मुताबिक रात 8:25 बजे रवाना होगी, जो 5 घंटे 55 मिनट के सफर के बाद अमृतसर के राजासांसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इससे पहले मलिंडा एयरलाइंस ने पिछले साल अमृतसर से कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोनों शहरों के लिए उड़ान भरती है।