जालंधर के प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर में ड्रैस कोड हुआ लागू
जालंधर : शहर के प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर माई हीरां गेट (मां चिंतपूर्णी मंदिर) में रिप्ड जींस, कैपरी और स्कर्ट सहित पश्चिमी कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के महासचिव एडवोकेट अनिल पाठक ने बताया कि अब श्रद्धालुओं को मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आना होगा। उक्त निर्णय मंदिर की गरिमा बनाये रखने एवं सदस्यों की सहमति से प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया है।