Punjabपंजाब

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर ईडी का छापा

लुधियाना/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की टीम गुरुवार तड़के लुधियाना में कोचर मार्केट के पास भारत भूषण आशु के घर पहुंची। मीडिया से यह भी जानकारी मिली है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के कई अधिकारियों के घरों की भी तलाशी ली गयी है।

बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे। उस दौरान आशु पर अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटालों का आरोप लगा था। पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार ने भारत भूषण आशु के खिलाफ लुधियाना और कई अन्य स्थानों पर मामले दर्ज किए हैं। इसके चलते भारत भूषण आशु को कई महीने जेल में बिताने पड़े और अब वह जमानत पर बाहर हैं।

जानकारी मिली है कि ईडी ने अनाज घोटाले से जुड़े कागजात विजिलेंस से ले लिये हैं। इसके बाद जांच प्रक्रिया के तहत आज यह छापेमारी की गई है।