हजारों करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट मामले में आरोपी एआईजी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
चंडीगढ़/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब के हजारों करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट मामले में आरोपी एआईजी को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। ड्रग मामले में आरोपी एआईजी राजजीत सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब आरोपियों को पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा। पंजाब पुलिस समेत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीमें पहले से ही आरोपी राजजीत सिंह की तलाश में जुटी हुई हैं। जबकि राजजीत सिंह अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से फरार है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो आरोपी राजजीत सिंह की नशीली दवाओं से संबंधित संपत्ति का पता लगाने में लगा हुआ है। बता दें कि पंजाब सरकार ने आरोपी एआईजी राजजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इससे पहले पंजाब सरकार अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ भी ड्रग मामले में केस दर्ज कर चुकी है और वह इस मामले में जेल भी जा चुके हैं. लेकिन फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।