फ़िल्म यारियां 2 में सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में SGPC ने शुरू की क़ानूनी कार्यवाई
अमृतसर: सिख भावनाओं के खिलाफ फिल्मांकन को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म ‘यारियां 2’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस संबंध में शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों को कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पिछले दिनों जब यह मामला सामने आया तो शिरोमणि कमेटी ने भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के साथ मिलकर मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड से इस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।
शिरोमणि कमेटी ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि 27 अगस्त को टी-सीरीज कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस फिल्म के एक गाने में सिर से मोने और क्लीन शेव एक्टर को फिल्म के सेट पर सिख ककार (गत्र कृपाण) पहने हुए दिखाया गया है। इससे देश और दुनिया में रहने वाले सिख समुदाय की भावनाएं भड़क उठी हैं।
इस मामले पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। इसे लेकर शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत अमृतसर पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है।