बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए गिरदावरी 15 अगस्त तक होगी पूरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार बाढ़ के कठिन समय में अपने लोगों के साथ खड़ी है और राज्य के लोगों के नुकसान की पूरी भरपाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात आज पंजाब के मुख्य सचिव श्री अनुराग वर्मा ने सभी उपायुक्तों सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही।
मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये विशेष गिरदावरी के आदेश का पालन करते हुए इस कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाये तथा कोई भी वास्तविक पीड़ित वंचित नहीं रहे।
उपायुक्त यह भी सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार क्षति के वास्तविक स्थान पर जाकर गिरदावरी का कार्य मौके पर ही किया जाये। डिप्टी कमिश्नर एवं एस.डी.एम स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करें। इसके अलावा जान-माल के नुकसान का मुआवजा तुरंत दिया जाए. उन्होंने जिलावार उपायुक्तों से मुआवजा एवं गिरदावरी कार्य की रिपोर्ट लेते हुए लंबित मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा।