पूर्व उप मुख्यमंत्री ओ पी सोनी की न्यायिक हिरासत में इजाफ़ा
अमृतसर/ब्यूरो न्यूज़: आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अमृतसर कोर्ट में पेश हुए । कोर्ट ने ओपी सोनी को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । अब उन्हें 16 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि 9 जुलाई को विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया था। विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री ने 2016 से 2022 तक अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। विजिलेंस ओपी सोनी को भी कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर लिया था और 19 जुलाई को कोर्ट ने सोनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली भगवंत मान सरकार ने पंजाब में पिछली अकाली दल और कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू कर दी है और इसमें कांग्रेस और अकाली दल के कई नेता भी शामिल हैं।