Punjabपंजाब

ख़ालसा ऐड पर N.I.A. की रेड पर सुनील जाखड़ ने जताई चिंता

पंजाब न्यूज़, ब्यूरो रिपोर्ट: खालसा एड पर एन.आई.ए. द्वारा की गई रेड पर भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने चिंता जताई है । सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान जाखड़ ने उन्हें छापेमारी पर प्रदेश भाजपा के विचारों से अवगत कराया।

भाजपा के प्रभारी डॉ. रूपाणी आज चंडीगढ़ में इस बीच बीजेपी के पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी भी गुरुवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। चंडीगढ़ भाजपा टीम के साथ बैठक के अगले दिन उनकी जाखड़ और प्रदेश संगठन महासचिव श्री मंत्री श्रीनिवासुलु के साथ बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में राज्य और जिला स्तर पर पार्टी में बदलाव पर चर्चा की जा सकती है ।

पार्टी सूत्रों की मानें तो जाखड़ ने साफ कहा कि खालसा एड जन कल्याण कार्यों में योगदान देता है। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देश में कहीं भी किसी भी तरह की आपदा आने पर खालसा एड के कार्यकर्ता मदद के लिए पहुंच जाते हैं । यह एक परोपकारी संगठन है, जिसका समाज में बहुत बड़ा स्थान है।