Punjabi News

ICC CHAMPIONS TROPHY से JASPRIT BUMRAH बाहर, वरुण चक्रवर्ती टीम में शामिल

 

SPORTS NEWS –  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  (ICC CHAMPIONS TROPHY) से पहले भारतीय टीम क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) को एक बड़ा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया (TEAM INDIA) से धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने 11 फरवरी को प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है।

  बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक इंजरी हुई थी। इसे लेकर बुमराह पांच सप्ताह तक ऑफ लोडिंग पर थे। फिटनेस के लिए बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NATIONAL CRICKET ACADEMY) भी गए, लेकिन बात नहीं पाई। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया।

           चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के कारण वह इस सीरीज में भी नहीं खेल पाए। ऐसे में बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC CHAMPIONS TROPHY)  में भारी पड़ सकता है। बुमराह साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में भी शामिल थे।

जसप्रीत बुमराह के चोटिल के कारण ही स्क्वाड में हर्षित राणा  (HARSHIT RANA) को शामिल कर लिया गया है। वनडे सीरीज में भी हर्षित राणा बुमराह की जगह खेल रहे थे। बीसीसीआई  (BCCI)  ने अपने मीडिया रिलीज में कहा, ‘पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर यशस्वी जयसवाल की जगह लेंगे जिन्हें शुरुआत में अस्थायी टीम में रखा गया था।’