BREAKING NEWS: Harjinder Singh Dhami ने SGPC President से दिया इस्तीफा
BREAKING NEWS – हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने एसजीपीसी अध्यक्ष (SGPC President) से इस्तीफा दे दिया। हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने बताया कि उन्होंने अंतरिम समिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब (SHRI AKAL TAKHAT SAHIB) के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) द्वारा पद की पेशकश किए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ज्ञानी हरप्रीत सिंह (GIANI HARPREET SINGH) के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान धामी ने कहा कि उन्हें 7-मैंबरी कमेटी से भी हटाया जाए। उन्होंने जत्थेदार साहिब के सम्मान में इस्तीफा दिया है।
उन्होंने इस बात पर भी अपनी आवाज़ उठाई कि जिस तरह से अप्रवासी भारतीय , खासकर पंजाबियों को अमेरिका (USA) से भेजा गया है, वह निंदनीय है। अमृतसर (Amritsar) में उतरते समय कई सिखों के सिर पर पगड़ी नहीं थी।