MP AMRITPAL SINGH के लिए अभी आसान नहीं संसद की राह , HIGH COURT ने डाला समय
PUNJAB NEWS – खडूर साहिब (KHADUR SAHIB) से सांसद अमृतपाल सिंह (MP AMRITPAL SINGH) ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में हाई कोर्ट (HIGH COURT) से लोकसभा सत्र (LOK SABHA SESSION) में शामिल होने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका (PETITION) पर आज सुनवाई हुई। अमृतपाल के वकील ने कहा कि उनके लिए सत्र में भाग लेना जरूरी है।
हालांकि, कोर्ट इस याचिका पर अगली सुनवाई 25 फरवरी, मंगलवार को करेगी। याचिका में कहा गया है कि अगर वह लगातार 60 दिनों तक लोकसभा सत्र में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की जा सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें सत्र के लिए पैरोल मिल सकती है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद अब्दुल राशिद शेख उर्फ राशिद (ABDUL RASHID SHEIKH) इंजीनियर को संसद के चल रहे सत्र में भाग लेने के लिए दो दिन की ‘कस्टडी पैरोल’ (CUSTODY PAROLE)अनुमति दे दी थी। राशिद जम्मू-कश्मीर के बारामूला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी और आतंकवादी समूहों को फंडिंग के मामले में आतंकवादियों को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है और वे जेल में हैं।
अमृतपाल (AMRITPAL SINGH) ने कहा कि लोकसभा सचिव ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि वह अब तक 46 दिनों तक लोकसभा से अनुपस्थित रहे हैं। पहले 24 जून से 2 जुलाई तक और फिर 22 जुलाई से 9 अगस्त के बीच 19 दिनों के लिए। इसके बाद वह 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक 18 दिन अनुपस्थित रहे।