Punjabi News

मोदी सरकार को पसंद नहीं PUNJABI भाषा ,CBSE SYLLABUS से की ग़ायब – HARJOT BAINS

 

PUNJAB NEWS –  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं से जुड़े ड्राफ्ट नियमों को मंजूरी दे दी है।  ड्राफ्ट नियमों के बारे में 9 मार्च तक लोगों की राय मांगी गई है, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस बीच पंजाब सरकार  और शिरोमणि अकाली दल ने इस नीती बारे अपने विरोध जताया है।

        पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (HARJOT SINGH BAINS) ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि सी.बी.एस.ई 10वीं कक्षा के नए परीक्षा पैटर्न में पंजाबी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें जहां क्षेत्रीय भाषाएं लिखी हैं, वहीं पंजाबी भाषा गायब है।  हम इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पंजाबी को तुरंत उसका उचित स्थान और सम्मान बहाल किया जाए।

उधर, अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा (DALJIT SINGH CHEEMA)ने कहा कि ये पंजाबी मातृभाषा के साथ एक बड़ा धक्का है। पंजाबी दुनिया भर में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है लेकिन केंद्र सरकार ने इसे पहले जम्मू-कश्मीर में और अब सी.बी.एस.ई. में कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम से हटाकर बहुत बड़ा रोष पैदा किया है।