Punjabi News

ड्रग तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दो पुलिसकर्मी घायल

 

PUNJAB NEWS – तरनतारन जिले के गांव कल्ला में आज तड़के एक नशा तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस पार्टी पर तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मी की गाड़ी में तोड़फोड़ की और गोलियां चलाईं। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी मौके पर पहुंचे।

            जानकारी देते हुए डीएसपी सोनी ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने नशीली गोलियां और हेरोइन बेचने वाले ज्ञानी उर्फ ​​बाबा के घर पर छापा मारा तो तस्करों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। जिस दौरान पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आईं। डीएसपी ने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।