Punjabi News

FAKE MINING WEBSITE बना कर ख़ुद बाँट रहा था परमिट , शातिर हुआ गिरफ़्तार

FAKE MINING WEBSITE OPERATOR ARREST

 

PUNJAB NEWS-  पंजाब में खनन विभाग (MINING DEPT.)की फर्जी वेबसाइट (FAKE WEBSITE)बनाकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई है। स्टेट क्राइम ब्रांच (STATE CRIME BRANCH) ने फर्जी वेबसाइट बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार (GOURAV KUMAR)के रूप में हुई है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव (DGP GOURAV YADAV) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।

                  पंजाब में अवैध खनन का मामला काफी समय से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित था। इस बीच खनन विभाग ने फरवरी माह में सुनवाई के दौरान बताया था कि विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाये हैं।लेकिन कुछ लोगों ने विभाग की वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बना ली है। वहां से अवैध तरीके से खनन के परमिट जारी किए जा रहे हैं। सुनवाई के बाद इस संबंध में राज्य साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया है।