प्रधानमंत्री बाजेके को लाया जाएगा पंजाब ,अन्य मामले में साथियों सहित होगी गिरफ़्तारी
PRADHAN MANTRI BAJEKE WILL BRING TO PUNJAB
PUNJAB NEWS – कानून-व्यवस्था बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक निर्णायक कदम उठाते हुए पंजाब पुलिस ने “वारिस पंजाब दे”के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 7 नजदीकी साथियों को डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब वापस लाने और अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है, ताकि इन आरोपियों को कानून के अनुसार उचित सजा मिल सके।
यह जानकारी आज यहां पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) गौरव यादन ने दी। डी.जी.पी. ने बताया कि जिन आरोपियों को पंजाब वापस लगाया जा रहा है, उनकी पहचान बसंत सिंह, गांव दौलतपुरा उच्च मोगा, भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, गांव बाजेके मोगा, गुरमीत सिंह गिल उर्फ गुरमीत बुकनवाला, गांव बुकनवाला मोगा,सर्बजीत सिंह कलसी उर्फ दलजीत सिंह कलसी, पश्चिमी पंजाबी बाग नई दिल्ली, गुरिंदरपाल सिंह औजला उर्फ गुरी औजला, फगवाड़ा, हरजीत सिंह उर्फ चाचा, गांव जल्लूपुर खेड़ा, अमृतसर, कुलवंत सिंह धालीवाल उर्फकुलवंत सिंह, गांव रोके कलां मोगा के रूप में हुई है।
वहीं डी.आई.जी. बॉर्डर रेज सतिंदर सिंह ने एस.एस.पी. अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह के साथ प्रैस कांफ्रैस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 10 हिरासतियों में से 7 को राज्यभर में दर्ज विभिन्न मामलों में मुकद्दमे का सामना करने के लिए पंजाब वापस लाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी।