Home ताजा खबर Punjab में गर्माया माहौल! अब इस मामले में Pakistan Don की Entry

Punjab में गर्माया माहौल! अब इस मामले में Pakistan Don की Entry

15
0

कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद पंजाब में मामला गर्मा गया है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद पंजाब में मामला गर्मा गया है। अब इस मामले पाकिस्तानी डोन शहजाद भट्टी  अमृतपाल महिरो के हक में उतरा है। उसका कहना है कि महिरो पंजाब में बहुत बढ़िया काम कर रहा है, उसे जब भी कोई जरूरत हो तो सीधा मुझे मैसेज करें।
PunjabKesari
वीडियो शेयर कर शहजाद ने कहा कि सिर्फ लड़कियों पर ही नहीं बल्कि सभी लड़कों पर भी नकेल कसने की जरूरत है। उनका कहना है कि पंजाब में जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उन्हें हटाना बहुत जरूरी हो गया है।
इधर, दूसरी तरफ निहंग हरजीत रसूलपुर ने अमृतपाल महिरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमृतपाल महिरों किसी को धमकी देता है, तो वह उनसे (हरजीत रसूलपुर) संपर्क कर सकता है। हरजीत रसूलपुर ने कहा कि अमृतपाल महिरों पंजाब के बच्चों और पंजाब की बेटियों को धमका रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु का सिख किसी को बुरा नहीं बोल सकता। ऐसे लोग सिखों और उनके पवित्र वस्त्रों (बाणे) को बदनाम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here