कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद पंजाब में मामला गर्मा गया है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद पंजाब में मामला गर्मा गया है। अब इस मामले पाकिस्तानी डोन शहजाद भट्टी अमृतपाल महिरो के हक में उतरा है। उसका कहना है कि महिरो पंजाब में बहुत बढ़िया काम कर रहा है, उसे जब भी कोई जरूरत हो तो सीधा मुझे मैसेज करें।
