पंजाब के पास नहीं है अतिरिक्त पानी ,नहीं होगी बाँट – CM BHAGWANT MANN
PUNJAB NEWS – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने पंजाब के पानी (WATER)को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) ने राज्य के दौरे पर आए रावी-ब्यास जल न्यायाधिकरण ( RAVI-BEAS WATER TRIBUNAL) के सदस्यों, न्यायमूर्ति पी नवीन राव, न्यायमूर्ति सुमन श्याम और रजिस्ट्रार रीता चोपड़ा के साथ बैठक की। उन्होंने दूसरे राज्यों के साथ जल बंटवारे (WATER DISTRIBUTION) को लेकर अपना पक्ष रखा।
सीएम मान ने एक्स पर लिखा है कि पंजाब के पास किसी अन्य राज्य के साथ साझा करने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार पानी की उपलब्धता का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। राज्य के अधिकांश नदी संसाधन सूख गए हैं, इसलिए पंजाब को अपनी सिंचाई जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता है। पंजाब में पानी की कमी के बावजूद हम दूसरे राज्यों के लिए खाद्यान्न पैदा कर रहे हैं ताकि पूरे देश में खाद्यान्न की कमी न हो। हमने रावी जल व्यवस्था पर विचार करने आए ट्रिब्यूनल से अपील की कि वह राज्य के लोगों को जल्द से जल्द न्याय दे।