Punjabi News

जत्थेदार ने क्यूँ रखा हैं अपना BAG PACK ,जाने क्या बोले ज्ञानी रघबीर सिंह

      JATHEDAR GIANI RAGHBIR SINGH ON BAG PACK ISSUE

 

PUNJAB NEWS-  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC)और सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) के बीच शुरू हुआ तनाव अभी खत्म नहीं हो रहा है। अब श्री अकाल तख्त साहिब (SHRI AKAL TAKHAT SAHIB) के जत्थेदार ने एक बार फिर अपने मीडिया में बयान दिया है। जब पत्रकारों ने उनसे पद से हटाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कपड़े बैग में रख लिये हैं।

                     जत्थेदार ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता पर नजर रखने के लिए बनी कमेटी के 2 सदस्यों के इस्तीफे के बाद 5 सदस्य बचे हैं। अब उनमें से ही एक सदस्य अध्यक्ष चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल हरजिंदर सिंह धामी का इंतजार किया जा रहा है।

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (JATHEDAR GIANI RAGHBIR SINGH) ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता जारी है। यह श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशानुसार नहीं हो रहा है। इसलिए आदेश के मुताबिक समिति आने वाले दिनों में सदस्यता शुरू कर देगी। इसके लिए निगरानी समिति को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI) से अपील की है कि वह एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उनके जैसे लोगों की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख समुदाय को जरूरत है। इस वजह से उनसे अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करने को कहा गया है। उन्हें यह भी कहा गया है कि अगर वह फिट महसूस करते हैं तो वह फिर से शिरोमणि समिति के अध्यक्ष के रूप में सेवाएं संभालेंगे।

कमेटी से इस्तीफा देने वाले 2 सदस्यों में से हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI)का इस्तीफा श्री अकाल तख्त साहिब तक पहुंच गया है जबकि किरपाल सिंह बडूंगर (KIRPAL SINGH BANDUGAR) का इस्तीफा अभी तक सिंह साहिब तक नहीं पहुंचा है।अगर वह इस्तीफा देते हैं तो पंज सिंह की बैठक में इस पर चर्चा होगी।