Punjabi News

  जत्थेदार RAGHBIR SINGH की प्रधान DHAMI को अपील , कही बड़ी बात

 

PUNJAB NEWS –  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आंतरिक कमेटी (INTERNAL COMMT.) द्वारा अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI) का इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने के बाद अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरजिंदर सिंह धामी का अध्यक्ष पद (PRESIDENT POST) से इस्तीफा दुखद है.

       जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (JATHEDAR GIANI RAGHBIR SINGH) ने कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर पोस्ट की गई एक पोस्ट बताई है. जिस पर जत्थेदार ने अध्यक्ष धामी से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की.जत्थेदार ने कहा कि अगर इस्तीफा देना नैतिक है तो वे अध्यक्ष से अपील करते हैं कि वह अपना इस्तीफा वापस लें और अपनी टीम के साथ काम करें. ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) ने कहा कि यह नैतिक भी है कि धामी को श्री अकाल तख्त साहिब (SHRI AKAL TAKHAT SAHIB) द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति में शामिल होना चाहिए और इसकी अध्यक्षता करनी चाहिए और अकाल तख्त साहिब द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।

      जत्थेदार पर आंतरिक कमेटी द्वारा की गई टिप्पणी के संबंध में उन्होंने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि श्री अकाल तख्त साहिब का फैसला दुनिया भर के सिखों पर लागू होता है.लेकिन कल की कार्रवाई के बाद ऐसा लग रहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश श्री अकाल तख्त साहिब के परिसर में ही लागू होता है और वहीं खत्म हो जाता है.