Punjabi News

संत सीचेवाल ने संसद में उठाया 1974 के ‘वाटर एक्ट’ को मजबूत करने का मुद्दा

sant sinchewal spoke in parliament on 1974 water act

 

PUNJABI NEWS – देश की नदियों और दरियाओं में बढ़ते प्रदूषण का मामला संसद में गंभीरता से उठाते हुए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने 1974 के वाटर एक्ट को सख्त बनाने और इसमें सजा के प्रावधान को फिर से लागू करने की जोरदार मांग की। उन्होंने केंद्र और राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों को “सफेद हाथी” बताते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण आज देश की नदियाँ और दरिया बुरी तरह से प्रदूषित हो चुकी हैं। उन्होंने सिफर काल के दौरान नदियों में बढ़ते प्रदूषण को एक गंभीर चिंता का विषय बताया।

       संत सीचेवाल ने वाटर एक्ट 1974 में संशोधन कर उसमें से सजा देने के प्रावधान को हटाने की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि नदियों में फैक्ट्रियों द्वारा छोड़ा जा रहा रासायनिक मिश्रित पानी पीने से लोग कैंसर सहित अन्य खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार और बाद में राज्य सरकार ने 1974 के वाटर एक्ट में संशोधन कर नदियों को प्रदूषित करने वाली फैक्ट्रियों को एक तरह से खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा कि पानी मानव अस्तित्व से जुड़ा हुआ अत्यंत गंभीर मामला है। पानी के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस कानून के कमजोर होने से फैक्ट्रियों के मालिकों का जो भय था, वह भी समाप्त हो गया है।

संत सीचेवाल ने कहा कि पानी का अधिकार केवल मनुष्य का नहीं है, बल्कि इस पर वनस्पतियों, पशुओं और पक्षियों का भी पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा, शुद्ध पानी और शुद्ध आहार लोगों का संवैधानिक मौलिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाली तीन संस्थाएँ हैं, शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र और फैक्ट्रियाँ, और इन्हें रोकने वाली भी तीन संस्थाएँ हैं, ड्रेनेज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम, जो सभी बुरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं।

संत सीचेवाल ने कहा कि हमारे देश की परंपराएँ बहुत उच्च हैं, क्योंकि लोग नदियों की पूजा करते आए हैं। गंगा, यमुना, गोदावरी, कावेरी, घग्गर, बुड्ढा दरिया और तुंगधाब नाला आदि बुरी तरह से प्रदूषित हो चुके हैं। इन्हें लोगों की भागीदारी से ही साफ किया जा सकता है।

बाबे नानक की पवित्र नदी को संगतों के सहयोग से साफ करने वाले संत सीचेवाल ने कहा कि पवित्र वेईं में 8 शहरों और 45 गांवों का गंदा पानी गिरता था, जिसे सीचेवाल मॉडल के तहत रोका गया। उन्होंने सदन में कहा कि बाबे नानक की साफ हुई नदी देश की नदियों को साफ करने का एक सफल मॉडल है, जिसे लोगों की भागीदारी से ही साफ किया गया है और इस मॉडल को पूरे देश की नदियों को साफ करने के लिए अपनाए जाने की आवश्यकता है।