Punjabi News

TRIUND में ट्रैकिंग दौरान हादसा ,BRITISH नागरिक की मौत, एक घायल

 

NATIONAL NEWS – हिमाचल प्रदेश (HIMACHAL )के कांगड़ा (KANGRA) जिले के लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थल त्रिउंड (TRIUND) में एक दुखद दुर्घटना में एक ब्रिटिश पर्यटक (BRITISH TOURIST) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हॉवर्ड थॉमस हैरी (HOWARD THOMAS HARRY) (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल पर्यटक रॉबर्ट जॉन एमर्टन (ROBERT JOHN AMERTON) (27) का धर्मशाला (DHARMSHALA) के जोनल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

                        कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों विदेशी नागरिक त्रिउंड ट्रैकिंग (TRIUND TRACKING)पर गए थे, लेकिन खाई में गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन दुर्भाग्यवश हॉवर्ड (HOWARD THOMAS HARRY) की धर्मशाला (DHARMSHALA) पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दोनों विदेशी नागरिक ब्रिटेन (BRITAIN) के रहने वाले थे और टूरिस्ट वीजा (TOURINST VISA) पर भारत आए थे. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. धर्मशाला और त्रिउंड ट्रेक (TRIUND TRACK) पर हर साल बड़ी संख्या में विदेशी और भारतीय पर्यटक आते हैं।