कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया कत्ल मामले में ग्रिफ्तार फौजी के साथ जेल में मारपीट
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी हरिंदर सिंह फौजी की कोर्ट में पेशी के बाद जेल में आरोपी की पिटाई का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन ने जांच के आदेश जारी करते हुए सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
इस संबंध में आरोपी के वकील मंदीप सेंगर ने कोर्ट में याचिका दायर कर रात करीब 12 बजे यह खुलासा किया। 31 जुलाई की रात को कुछ लोग पुलिस की वर्दी में स्थानीय जेल और बैरक में आये। जिसमें हरिंदर सिंह फौजी बंद था। उस बैरक में जाकर इन लोगों ने हरिंदर सिंह फौजी की पिटाई की और उसे तड़पता हुआ छोड़ दिया।
फौजी के वकील ने अपनी याचिका में कहा है कि पुलिस की वर्दी में लोगों ने हरिंदर सिंह फौजी से पूछा ‘क्या आप सैनिक हैं’ और जैसे ही उन्होंने जवाब में सिर हिलाया, उनकी पिटाई कर दी गई. वकील सेंगर ने कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जेल में बंद उनके मुवक्किल को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।