Punjabपंजाब

बाढ़ के कारण 15 ट्रेनों को किया गया रद्द, 4 के रुट डायवर्ट

पंजाब के कई इलाके बाढ़ से जूझ रहे हैं। नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसी वजह से रेलवे की ओर से जानकारी मिली है कि बाढ़ के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर डिवीजन ने बाढ़ के कारण आज से 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और चार ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के कारण मक्खू और गिद्दड़पिंडी के बीच रेलवे लाइन डूबने की कगार पर है। इससे पहले फिरोजपुर मंडल में ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं।

इस समय कई जगहों पर बाढ़ का असर दिख रहा है। जहां से रेलवे लाइनें गुजर रही हैं। गांव के गांव पानी में डूब गए हैं। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए इसलिए ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।