पंजाब

सोढल मेले की तैयारियों और साफ सफाई का किया गया निरीक्षण

जालंधर न्यूज़: सोढल मेले के क्षेत्र का जायजा लिया गया । निगम की संयुक्त आयुक्त मैडम गुरविंदर कौर रंधावा ने आज सेनेटरी इं. उन्होंने संजीव और विक्रांत सिद्धू के साथ सोढल मेला क्षेत्र का दौरा किया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शहर में लगातार डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं और निगम ने इस संबंध में विशेष अभियान भी चलाया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजकमल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 71 अंतर्गत मोती नगर और आसपास के इलाकों में विशेष सर्वेक्षण किया गया।

इस बीच, सेनेटरी इं. संजीव कुमार, राज कुमार, पवन कुमार एवं सुपरवाइजर सूरज आदि ने भी भाग लिया। करीब 80 घरों और दुकानों की जांच के बाद निगम टीम को कहीं भी डेंगू का लार्वा नहीं मिला।