कौमी इंसाफ़ मोर्चे की तरफ़ से 15 अगस्त को बड़े प्रदर्शन का ऐलान
चंडीगढ़ : बंदी सिंहो की रिहाई को लेकर मोहाली में पिछले काफी समय से कौमी इंसाफ मोर्चे की तरफ से प्रदर्शन जारी है। पर अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई भी ठोस फैंसला नही लिया है। अब पंजाब में कौमी इंसाफ मोर्चा बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। और उनकी तरफ से संघर्ष को तेज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कौमी इंसाफ मोर्चे ने 15 अगस्त को बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए हैं कि सिखों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। आपको बता दें कि कौमी इंसाफ मोर्चे का धरना 7 जनवरी से मोहाली में जारी है। उनके द्वारा लगातार बंदी सिंहो की रिहाई की मांग की जा रही है। पर सरकार की तरफ से इस मसले को अनसुना किया जा रहा है ।