तल्हण में गुरुद्वारा शहीदां संत निहाल सिंह में विमानों के चढ़ाने पर प्रतिबंध
जालंधर न्यूज़: श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा गुरु घरों में विमानों की उड़ान पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के साथ ही दोआब के प्रसिद्ध गांव तल्हण में गुरुद्वारा शहीदां संत निहाल सिंह में विमानों के चढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां विदेश जाने की चाहत रखने वाले युवा हर दिन दर्जनों खिलौना विमान लेकर आते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं का मानना है कि विमान में चढ़ने से उनकी विदेश जाने की खुशी पूरी हो जाती है। गुरुद्वारा प्रबंधक बलजीत सिंह ने कहा कि अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन किया जा रहा है। श्री अकाल तख्त साहिब के इस फैसले का सिख समुदाय द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
दरअसल, श्री हरमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में हवाई जहाज जैसे खिलौने चढ़ाने के चलन को रोकने के लिए सिख संगठन शिरोमणि कमेटी अब सिख संगत को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएगी। इस संबंध में श्री अकाल तख्त सचिवालय की ओर से शिरोमणि कमेटी को पत्र भी भेजा गया है।