Punjabपंजाब

पंजाब में एक बार फिर मंडराने लगा बाढ़ का ख़तरा, लगातार बढ़ रहा भाखड़ा का जल स्तर

चंडीगढ़/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब के कुछ इलाकों में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात शुरू हो गए हैं। सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध और ब्यास नदी पर पोंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। भाखड़ा बांध का जलस्तर खतरे के निशान से महज 3 फीट नीचे है. कल करीब 35 साल बाद भाखड़ा के गेट 10 फीट से ज्यादा खोले गए, जिन्हें देर रात बंद कर दिया गया।

उधर, पौंग बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा बांध में पानी की आवक 76,898 क्यूसेक दर्ज की गई है, जबकि भाखड़ा बांध से टरबाइनों के माध्यम से 83,703 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। सतलुज नदी में पानी अधिक होने से नदी के आसपास के गांवों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, ब्यास नदी में पानी अधिक होने से होशियारपुर, गुरदासपुर और कपूरथला के इलाकों में भी चिंताजनक स्थिति है।

जानकारी ये भी मिली है कि गुरदासपुर और होशियारपुर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एनडीआरएफ गुरदासपुर में है ने मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भाखड़ा और पौंग बांध में जलस्तर बढ़ गया है।