एनआईए की ख़ालसा एड के दफ्तरों पर रेड को लेकर रवि सिंह ख़ालसा का बयान आया सामने
एनआईए ने हाल ही में पंजाब में खालसा एड के दफ्तर पर छापा मारा था और इसके बाद खालसा एड के प्रमुख रवि सिंह खालसा का बयान सामने आया है। खालसा एड के प्रमुख का कहना है कि वह तुर्की में थे जब उन्हें पता चला कि एनआईए ने खालसा एड के दफ्तर समेत पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की है ।
खालसा एड के प्रमुख रवि सिंह खालसा ने कहा कि एक तरफ एनआईए ने कहा कि वे कागजी कार्रवाई की जांच कर रहे हैं और दूसरी तरफ, एजेंसी की टीम अमरप्रीत सिंह के घर गई और घर के हर कमरे की तलाशी ली ।
उन्होंने कहा कि अगर आप सोचें कि 10-15 नंबर के पुलिस अधिकारी सुबह 5 बजे आपके दरवाजे पर दस्तक देंगे और आपके घर की तलाशी लेंगे और आपके घर के हर सदस्य से पूछताछ करेंगे, तो आपको कैसा लगेगा? रवि सिंह खालसा ने आगे कहा कि पूरे घर की तलाशी लेने की क्या जरूरत थी?
खालसा एड के प्रमुख ने आगे कहा कि सिर्फ पंजाब ही नहीं है जहां खालसा एड के दफ्तरों पर छापे मारे गए हैं, बल्कि कई जगहों पर छापे मारे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दिल्ली से उम्मीदें हैं लेकिन पंजाब पुलिस से नहीं और वह पंजाब में सेवाएं दे रहे हैं ।
बता दें कि एनआईए का कहना है कि उन्होंने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने और विभिन्न हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब और हरियाणा में 31 स्थानों पर छापेमारी की थी।
यह छापेमारी पंजाब के मोगा, बरनाला, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, तरनतारन, लुधियाना, गुरदासपुर, एसबीएस नगर, अमृतसर, मुक्तसर, संगरूर, पटियाला और मोहाली जिलों और हरियाणा के सिरसा में की गई।