Punjabपंजाब

जालंधर के इस इलाके में लगी भयानक आग

जालंधर, न्यूज़:  देर रात 12 बजे के करीब लैदर कंप्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने के कारण हंगामा हो गया। आग इतनी भीष्ण थी कि आग की लपटे दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। स्थानीय लोगों के घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्री ने आग लगने के दौरान काफी समय से अंदर फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। आग बेहद भयानक होने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लीडिंग फायर मैन रजिंदर सहोता ने बताया कि 12 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिलते ही लैदर कंप्लेक्स पहुंच कर आग पर काबू पाने के साथ-साथ फैक्टरी में फंसे व्यक्ति को भी रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता लग पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।