Political NewsPunjabपंजाब

कोटकपूरा-बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ितों के परिवार गुस्से में हैं, आप विधायक कुंवर विजय प्रताप पर लगाए बड़े आरोप

फरीदकोट/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब के बहुचर्चित बरगाड़ी ईशनिंदा कांड से जुड़े बहबल कलां गोलीकांड के पीड़ितों और इंसाफ मोर्चा का नेतृत्व कर रहे सुखराज सिंह पर मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और इस संबंध में फरीदकोट की अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस महत्वपूर्ण मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की भी मांग की। सुखराज सिंह और उनके वकील हरपाल सिंह ने कहा कि बहबल कलां गोलीकांड की जांच को लेकर केस किया गया था। जिसका नेतृत्व तत्कालीन आईजी एवं वर्तमान विधायक कुँवर विजय प्रताप सिंह ने किया था।

उनके द्वारा बिना किसी कारण के मामले को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया तथा गवाहों के बयानों को भी कुँवर विजय प्रताप द्वारा तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। सुखराज सिंह ने दोबारा बयान दर्ज कराने की मांग की है। सुखराज सिंह ने कहा कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट की शरण में हैं, फिर भी ‘आप’ विधायक कंवर विजय प्रताप सिं इस मामले में बेवजह दखल दे रहे हैं। जबकि 4 मार्च को कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने इंसाफ मोर्चा से वादा किया था कि मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने इस मामले का चालान 31 मार्च तक पेश करने का भी आश्वासन दिया था, जो अब तक सरकार की ओर से पेश नहीं किया गया है।