Home Latest News सुरजीत सिंह रखड़ा के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैन कल्याण समेत सैकड़ों नेता...

सुरजीत सिंह रखड़ा के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैन कल्याण समेत सैकड़ों नेता अकाली दल में शामिल

10
0

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत को उस समय बड़ा बल मिला जब पूर्व चेयरमैन जसपाल सिंह कल्याण

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत को उस समय बड़ा बल मिला जब पूर्व चेयरमैन जसपाल सिंह कल्याण समेत सैकड़ों नेताओं ने विभिन्न पार्टियों को अलविदा कहकर पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा के आवास पर उनके नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत में शामिल हो गए। इस अवसर पर शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह खालसा और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने कहा कि पंजाब की बेहतरी के लिए आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने वालों को समय आने पर उचित सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता जानती है कि पंजाब की बेहतरी तभी हो सकती है जब शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत की सरकार सत्ता में आएगी। इस अवसर पर शत्रुना सिंह की प्रेरणा से डीटीओ करण सिंह, पूर्व सरपंच लाभ सिंह, बाबा लक्खा सिंह, गुरसेवक सिंह, बलजिंदर सिंह जलालपुर, परगट सिंह, हरनेक सिंह, मलकीत सिंह, अमरीक सिंह, तूफान सिंह और इसी तरह नाभा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व चेयरमैन जसपाल सिंह कल्याण सहित गुरमीत सिंह, देव सिंह बठोई, प्यारा सिंह, जसपाल सिंह पंच, हरबंस सिंह बग्गा, प्यारा माहुल ग्वारा, पंच, बलदेव सिंह गुरदितपुरा, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह पूर्व सरपंच, चरणजीत सिंह और उनके साथी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर अन्यों के अलावा हरि सिंह प्रीत कम्बाइन नाभा, रणधीर सिंह रखड़ा, सतविंदर सिंह टोहड़ा, एडवोकेट रविंदर सिंह शाहपुर, वरुण कांसल और बड़ी संख्या में अकाली वर्कर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here