Home Latest News Punjabi गायक Khan Saab को एक और बड़ा झटका, मां के...

Punjabi गायक Khan Saab को एक और बड़ा झटका, मां के बाद अब…

38
0

मशहूर पंजाबी गायक खान साब को एक और बड़ी झटका लगा है।

मशहूर पंजाबी गायक खान साब को एक और बड़ी झटका लगा है। अभी वह मां के निधन के दुख से बाहर निकले ही नहीं थे कि उनके पिता भी दुनिया को अलविदा कह गए। गायक खान साहब के पिता के निधन की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था। बताया जा रहा है कि खान साहब के पिता को दिल का दौरा पड़ा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि खान साहब की मां सलमा परवीन का 25 सितंबर को निधन हो गया था। आपको बता दें कि चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबे समय से बीमार थे और डॉक्टरों की देखरेख में थे। इसके बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here