Punjabपंजाब

बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप के खतरनाक 12 गैंगस्टरों पर NIA का कसा शिकंजा

पंजाब डैस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गिरोह के बदमाशों के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं। इन चार्जशीट में 3 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं और 9 गैंगस्टर बंबीहा गैंग के हैं। कुल 12 गैंगस्टरों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की गई है।

इससे पहले भी एनआईए ने 21 और 24 मार्च को दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। एनआईए ने अब तक 38 आतंकवादियों और गैंगस्टरों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इसमें खालिस्तानी लखबीर सिंह लंडा भी शामिल है । इसके अलावा लॉरेंस गैंग के 14 और बंबीहा गैंग के 12 गैंगस्टर शामिल हैं।

लॉरेंस गैंग के 3 गैंगस्टरों में लखबीर सिंह उर्फ ​​लंडा, दिलीप कुमार बिश्नोई उर्फ ​​भोला और सुरिंदर सिंह उर्फ ​​चीकू हैं, जबकि बंबीहा गैंग के 9 गैंगस्टरों में सुखदुल सिंह उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके, चेनू पहलवान, दलेर कोटिया, दिनेश गांधी, सन्नी दाना राम शामिल हैं।