EducationPunjabपंजाब

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीख में की गई तबदीली

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीख में तबदीली की गई है। जानकारी के अनुसार 5वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अब 3 अगस्त तथा 4 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। पहले यह परीक्षाएं 10 जुलाई तथा 11 जुलाई को होनी निर्धारित की गई थी परंतु पंजाब में हुई भारी बारिश तथा आए बाढ़ के कारण यह परीक्षाएं मुल्तवी कर दी गई थीं।

शिक्षा बोर्ड के उप सचिव मनमीत सिंह पटेल ने बताया कि 5वीं कक्षा की यह अनुप शिक्षा कार्यालय द्वारा बनाए गए सेल्फ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा संबंधित रिवाइज डेटशीट तथा अन्य अतिरिक्त जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा इन विषयों की परीक्षा के लिए समय 3 घंटे का होगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 3 अगस्त को वातावरण शिक्षा तथा 4 अगस्त को गणित विषय की परीक्षा होगी।