प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफ्रीकी देश घाना में वहां का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफ्रीकी देश घाना में वहां का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ दिया गया। राजधानी अक्करा में हुए एक खास कार्यक्रम में घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उन्हें यह सम्मान दिया। सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं राष्ट्रपति महामा, घाना की सरकार और वहां की जनता के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं।”
पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने की घाना की यात्रा
विदेश मंत्रालय ने बताया कि पिछले 30 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने घाना की यात्रा नहीं की थी। मोदी की यह यात्रा ऐतिहासिक मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यह भारत और घाना के पुराने, गहरे और मजबूत रिश्तों का प्रतीक है।
सम्मान मोदी के वैश्विक नेतृत्व और राजनीति के लिए
प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार उनकी बेहतर राजनीतिक समझ और वैश्विक स्तर पर उनके प्रभावशाली नेतृत्व के लिए दिया गया। घाना ने माना कि भारत के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक मजबूत पहचान बनाई है।
पीएम मोदी ने युवाओं को भारत-घाना रिश्तों को किया समर्पित
मोदी ने कहा, “मैं यह सम्मान 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करता हूं। यह पुरस्कार मैं भारत के युवाओं, हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और घाना के साथ हमारे ऐतिहासिक रिश्तों को समर्पित करता हूं।”
भारत और घाना के बीच हुए 4 समझौते
पीएम मोदी और घाना के राष्ट्रपति महामा की बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने मिलकर चार अहम समझौतों पर दस्तखत किए। इसके जरिए दोनों देशों की साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया गया है।
भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और घाना ने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में दोनों देशों के व्यापार को दोगुना किया जाएगा। साथ ही दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा है।
इन देशों की यात्रा पर हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह 6 और 7 जुलाई को ब्राजील में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। यह दौरा भारत और वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच रिश्तों को नई मजबूती देगा।