Home Latest News Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे की जांच तेज, AAIB ने...

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे की जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

6
0

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच तेज हो गई है।

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच तेज हो गई है। जहां, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अहमदाबाद विमान हादसे के 26 दिन बाद प्राइमरी जांच रिपोर्ट मंगलवार को केंद्र सरकार को सौंपी। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्राइमरी रिपोर्ट शुरुआती जांच में मिले सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। जिसकी जांच का जिम्मा भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। यह संस्था विमान हादसों की जांच करती है। AAIB ने इस हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल हैं। इस टीम का नेतृत्व AAIB के महानिदेशक कर रहे हैं।
इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया था कि विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है, जिसमें साजिश (सैबोटाज) की संभावना को भी खंगाला जा रहा है।
AAIB ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। यह रिपोर्ट हादसे के शुरुआती कारणों और तकनीकी जांच पर आधारित है। वहीं, 3 महीने में विस्तृत जांच रिपोर्ट आ सकती है।
ब्लैक बॉक्स और रिकॉर्डर बरामद
जांच के लिए सबसे अहम सबूत ब्लैक बॉक्स, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) होते हैं। CVR को 13 जून को हादसे वाली जगह पर एक इमारत की छत से बरामद किया गया। FDR को 16 जून को मलबे से निकाला गया। इन उपकरणों को सुरक्षित तरीके से रखा गया है और उनके डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है।
प्लेन हादसे में 270 यात्रियों की हो गई थी मौत
12 जून को एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में हुआ। विमान में कुल 242 लोग सवार थे — इनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी। जमीन पर मौजूद 29 अन्य लोगों की भी जान चली गई थी। इस तरह कुल 270 लोग इस हादसे में मारे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here