Home Latest News नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक्स कार्यक्रम में जालंधर को पहला पुरस्कार :...

नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक्स कार्यक्रम में जालंधर को पहला पुरस्कार : DC

9
0

जालंधर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम के तहत देश में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है।

जालंधर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम (एबीपी) के तहत देश (जोन-2) में पहला पुरस्कार प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के अंतर्गत शाहकोट ब्लॉक को प्रमुख संकेतकों में और बेहतरी लाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की विकास ग्रांट दी गई है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के दौरान जिले की उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह शाहकोट ब्लॉक के प्रदर्शन को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न पहल की गईं, जिसके चलते इसे जोन-2 में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला ब्लॉक घोषित किया गया।
डीसी ने बताया कि यह पुरस्कार राशि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शाहकोट को एक ‘एस्पिरेशनल ब्लॉक’ से ‘इंस्पिरेशनल ब्लॉक’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। डीसी ने इस सफलता का श्रेय शाहकोट में पिछले कुछ महीनों में शुरू की गई पहलों को दिया, जिनके परिणामस्वरूप प्रदर्शन संकेतकों में महत्वपूर्ण सुधार हुआ। इन पहलों में बीपी और शुगर मरीजों की स्क्र ीनिंग सुनिश्चित करना, पोषण वाटिकाओं की स्थापना, एनीमिया उन्मूलन, किसान उत्पादक संगठनों को सशक्त बनाना, शत-प्रतिशत सॉइल हैल्थ कार्ड संग्रहण, स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की निगरानी, स्थानीय जनता की भागीदारी बढ़ाना और समस्याओं का योजनाबद्ध समाधान शामिल हैं।
डीसी ने पंजाब सरकार का भी धन्यवाद किया, जिसकी निरंतर अगुवाई और सहयोग से शाहकोट इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहा। साथ ही उन्होंने जालंधर प्रशासन की टीम भावना की भी सराहना की, जिसके चलते यह सार्थक परिणाम सामने आया। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 7 जनवरी 2023 को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान एस्पिरेशनल ब्लॉक्स कार्यक्र म की शुरु आत की गई थी। इस कार्यक्र म का उद्देश्य देश के सबसे पिछड़े और दूरदराज के ब्लॉकों में प्रशासन को बेहतर बनाना और जीवन की गुणवत्ता को सुधारना है। डीसी ने कहा कि यह सफलता अधिकारियों और कर्मचारियों को शाहकोट और जालंधर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए नवाचार और नागरिक केंद्रित प्रशासन को लागू करने की प्रेरणा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here