Home Latest News पंजाब विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, आज पेश होगा बेअदबी...

पंजाब विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, आज पेश होगा बेअदबी विरोधी विधेयक

6
0

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज दूसरे दिन प्रवेश कर रहा है।

 पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज दूसरे दिन प्रवेश कर रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार आज सदन में एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को रोकने के लिए प्रस्तावित ‘पंजाब पवित्र ग्रंथ (अपराध निवारण) अधिनियम, 2025’। इस विधेयक के तहत किसी भी पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने पर अधिकतम 10 साल तक की सजा और यदि बेअदबी के कारण हिंसा या मृत्यु होती है, तो आजीवन कारावास तक का प्रावधान किया जा सकता है।
-सभी पवित्र ग्रंथों को मिलेगा कानूनी संरक्षण
यह विधेयक केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि श्रीमद्भगवद्गीता, कुरान शरीफ और पवित्र बाइबिल जैसे अन्य धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को भी समान रूप से दंडनीय अपराध माना जाएगा। सरकार का यह कदम राज्य में धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त अंकुश लगाने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास माना जा रहा है।
-कैप्टन सरकार ने भी की थी पहल, पर मंज़ूरी अटकी
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने भी IPC की धारा 295 में संशोधन करते हुए धारा 295AA जोड़ी थी, जिसमें धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर आजीवन कारावास का प्रावधान किया गया था। लेकिन उस विधेयक को राष्ट्रपति की मंज़ूरी नहीं मिल पाई, जिसके कारण वह कानून अमल में नहीं आ सका।
-सदन में और भी अहम विधेयकों पर चर्चा संभव
धार्मिक बेअदबी पर कानून के अलावा पंजाब विधानसभा में आज कई अन्य विधेयक भी चर्चा और पारित होने के लिए लाए जा सकते हैं। इनमें शामिल हैं:
सीआईएसएफ की तैनाती हटाने से संबंधित 5 विधेयक, जो बाँधों और जल स्रोतों की सुरक्षा के प्रशासनिक ढांचे को प्रभावित कर सकते हैं।
रयात बाहरा व्यावसायिक विश्वविद्यालय (होशियारपुर) विधेयक
सीजीसी विश्वविद्यालय (मोहाली) विधेयक
पंजाब दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (संशोधन) विधेयक 2025
पंजाब श्रम कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक 2025
पंजाब पशु क्रूरता निवारण (संशोधन) विधेयक 2025
-विपक्ष भी तैयार, हो सकता है सत्र में हंगामा
सदन में विपक्षी दलों की ओर से हंगामे की संभावना को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। विपक्ष कानून-व्यवस्था, भूमि अधिग्रहण (लैंड पूलिंग), बेरोज़गारी और जल प्रबंधन जैसे विषयों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here