नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2025 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET-PG 2025 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया फैसला
NBEMS का यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि परीक्षा एक ही पाली (single shift) में होनी चाहिए, ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा बनी रहे। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को निष्पक्ष और समान अवसर देने वाला बनाने के लिए यह आदेश दिया।
क्यों टाली गई परीक्षा?
NBEMS ने कहा है कि परीक्षा को स्थगित करने का उद्देश्य ज्यादा परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करना है, ताकि सभी उम्मीदवारों को एक ही समय पर परीक्षा देने का अवसर मिल सके। इसके लिए मजबूत और सुरक्षित तकनीकी ढांचे की जरूरत है, जिसे तैयार करने में थोड़ा समय लगेगा।
अब एक ही पाली में होगी NEET-PG
NBEMS ने स्पष्ट किया कि अब NEET-PG 2025 परीक्षा पूरे देश में एक ही समय (one shift) में आयोजित की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी परीक्षार्थियों को एक जैसा कठिनाई स्तर वाला पेपर मिले और किसी के साथ कोई भेदभाव न हो।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट की छुट्टीकालीन पीठ जिसमें जस्टिस विक्रम नाथ, संजय कुमार और एनके अंजारिया शामिल थे, उन्होंने दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के फैसले को “मनमाना” बताया। उन्होंने कहा कि दो शिफ्ट में पेपर की कठिनाई समान नहीं हो सकती, जिससे उम्मीदवारों के बीच असमानता होती है।
NBE ने दी अपनी सफाई
NBE के वकील ने कोर्ट में बताया कि एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने के लिए उन्हें 900 और परीक्षा केंद्रों की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे वाई-फाई और कंप्यूटर सुरक्षा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दो शिफ्ट का विकल्प चुना था।
कोर्ट का सख्त रुख
कोर्ट ने NBEMS के इस तर्क को अस्वीकार कर दिया कि इतने केंद्र उपलब्ध नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि भारत जैसे बड़े और तकनीकी रूप से सक्षम देश में परीक्षा को एक पाली में कराना पूरी तरह संभव है।
NEET-PG क्यों है महत्वपूर्ण?
NEET-PG परीक्षा भारत में मेडिकल स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (जैसे MD/MS) में प्रवेश के लिए जरूरी है। लाखों छात्र हर साल यह परीक्षा देते हैं। ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। NBEMS जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।